खाना महंगा देने के विरोध पर वेंडर ने ट्रेन में पैसेंजर को बेल्ट से पीटा

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर चलती ट्रेन में वेंडर की मारपीट का शिकार हुए युवक ने रेलवे से शिकायत करते हुए कहा है

Update: 2025-11-05 08:00 GMT

झांसी। महंगा खाना बेचने के विरोध में वेंडर ने चलती ट्रेन में पैसेंजर की बेल्ट से पिटाई कर दी। इस दौरान युवक खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा। बोगी में मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर जब बीच बचाव किया तब जाकर वेंडर ने उसे छोड़ा।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर चलती ट्रेन में वेंडर की मारपीट का शिकार हुए युवक ने रेलवे से शिकायत करते हुए कहा है कि मैं माफी मांगता हूं, मैंने चलती ट्रेन में खाना लेकर बहुत बड़ी गलती की है।


ट्रेन में हुई मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मध्य प्रदेश के बीना का रहने वाला युवक निकाल फैमिली के साथ अंडमान एक्सप्रेस से कटरा से बिना जा रहा था। ट्रेन में उसने वेज थाली का ऑर्डर देकर मंगाया, थोड़ी देर बाद खाना लेकर पहुंचे युवक ने उसे ₹130 का बिल थमा दिया। खाना देने वाले से उसने कहा कि रेलवे की गाइडलाइंस के हिसाब से वेज थाली 110 रुपए में मिलती है, आप अधिक पैसे क्यों मांग रहे हो?

इसके बाद वहां से गया युवक थोड़ी देर बाद वापस लौटा तो उसके हाथ में बेल्ट थी और कुछ अन्य युवक भी उसके साथ थे, उसने थाली के 130 रुपए देने को कहा अधिक रुपए देने से मना करने पर गाली गलौज करते हुए वेंडर ने मारपीट शुरू कर दी।Full View

Similar News