भगवान के घर में घुसा चिल्लर चोर- चिल्लर के साथ किताबें भी चुराई
लेकिन चिल्लर चोर की यह करतूत सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है।;
मेरठ। भगवान के घर में घुसे चोर ने माता के चरणों में रखी चिल्लर के साथ किताबें भी चुरा ली और समेटे गए सामान को लेकर फरार हो गया। लेकिन चिल्लर चोर की यह करतूत सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है।
मंगलवार को मेट्रो सिटी मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर स्थित विश्वनाथ मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर में घुसा चोर रेलिंग फांदकर माता की प्रतिमा के पास तक पहुंचा और वहां पर उनके चरणों में रखी चिल्लर पर ही हाथ साफ कर दिया।
वापस लौटते समय चोर का दिल मचल गया और उसने वहां से किताबें भी चुरा ली, समेटे गए सामान को लेकर चिल्लर चोर आराम के साथ फरार हो गया, लेकिन चोर की यह सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सवेरे के समय मामले का पता चलने पर पब्लिक ने खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिल्लर चोर की तलाश कर रही है।