सिर पर प्रहार कर 65 वर्षीय बुजुर्ग को मौत की नींद सुलाया- मर्डर से....
गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजनौर। घर के भीतर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग के सिर में प्रहार कर हत्यारे ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया, दिन निकलते ही मर्डर की जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दौड़ धूप कर हत्यारे का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब घेर के खुले बरामदे में चारपाई पर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग जयपाल सिंह की हत्या हुई मिली।
जयपाल सिंह की सिर में किसी चीज से प्रहार कर हत्या की गई थी। मृतक के बेटे के मुताबिक बीती रात गांव में परिवार के लोगों की शराब के मामले को लेकर गांव के एक युवक के साथ बोलचाल हो गई थी। मौके पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था, उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों को चले गए थे।
बृहस्पतिवार की तड़के बुजुर्ग की हत्या की घटना का पता चलते ही परिवार में बुरी तरह से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के सिलसिले में मृतक के बेटे ने उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है जिसके साथ बीती रात परिवार की बोलचाल हुई थी।
हलका इंचार्ज कादिर खान ने बुजुर्ग की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया है कि घेर में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में पर आकर हत्या की गई है।
फिलहाल पुलिस इस सिलसिले में दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।