पुलिस की घेराबंदी हुई फेल- बॉबी कटारिया ने पेश होकर करा ली बेल

निर्धारित तिथि पर अदालत में हाजिर नहीं होने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए;

Update: 2022-10-07 09:33 GMT

देहरादून। निर्धारित तिथि पर अदालत में हाजिर नहीं होने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सजाई गई फिल्डिंग चारों खाने चित हो गई है। तमाम घेराबंदी के बावजूद यूट्यूब पर नाटकीय ढंग से अदालत में सरेंडर करने के लिए पहुंच गया और पच्चीस हजार के मुचलके पर अपनी जमानत भी करवा ली।

दरअसल देहरादून कोर्ट की ओर से यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ दूसरी बार बी वारंट जारी किया गया था। पुलिस को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि यूट्यूबर 6 अक्टूबर को देहरादून कोर्ट में हाजिर होने के लिए जरूर पहुंचेगा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अपना जाल फैला रखा था। पुलिस के मंसूबों की जानकारी यूट्यूबर को हो गई जिसके चलते वह अदालत में पेश नहीं हुआ।

पुलिस की ओर से सजाई गई फिल्डिंग में जब आज शुक्रवार को दरार उत्पन्न हो गई तो यूट्यूबर बॉबी कटारिया नाटकीय ढंग से अदालत में पेश होने के लिए पहुंच गया।

बॉबी कटारिया के वकील विवेक ने बताया है कि यूट्यूबर को अदालत से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उसे पच्चीस हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है।

उल्लेखनीय है कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना किसी डर या झिझक के मसूरी-देहरादून रोड पर बीचोबीच बैठकर सरेआम शराब पी रहा था। यूट्यूबर की इस हरकत के चलते दोनों तरफ का यातायात थम गया था।

पुलिस को इस मामले की जानकारी उस समय हुई थी जब यूट्यूबर की इस दुस्साहसिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बॉबी कटारिया के खिलाफ इस संबंध में गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था।

Tags:    

Similar News