विराट के शतक पर बिरयानी और भारत की जीत पर फ्री मिलेगा टंगड़ी कबाब

विराट के शतक पर बिरयानी और वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर टंगड़ी कबाब मुफ्त देने का ऐलान किया है।

Update: 2023-11-19 09:15 GMT

मुजफ्फरनगर। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के मुकाबले के प्रति देशभर में जोशो- खरोश का माहौल है। भारत की जीत के लिए जहां देशभर में प्रार्थनाएं हो रही है, वहीं विभिन्न कंपनियों की ओर से अपने उत्पाद पर छूट भी दी जा रही है। मुजफ्फरनगर में हाजी मकबूल की ताहरी वालों ने विराट के शतक पर बिरयानी और वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर टंगड़ी कबाब मुफ्त देने का ऐलान किया है।

रविवार को देश भर में एक अजब ही जोश देखने को मिल रहा है। यह जोश गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप-2023 के मुकाबले को लेकर है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की जीत की कामना को लेकर सेमीफाइनल के बाद से ही जगह-जगह प्रार्थनाएं हो रही है। उधर विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों पर छूट का ऐलान देने के साथ लोगों के लिए वर्ल्ड कप दिखाने की व्यवस्था भी की गई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही विराट के रनों पर छूट और मुफ्त बिरयानी की बरसात कर रहे हाजी मकबूल की ताहरी प्रतिष्ठान ने आज अलग ही ऐलान किया है।

हाजी मकबूल की ताहरी वालों का कहना है कि यदि इस मैच में विराट कोहली शतक बनाते हैं तो पंजीकरण करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में बिरयानी दी जाएगी और भारत की जीत होने पर पंजीकरण करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में टंगड़ी कबाब दिए जाएंगे।

वर्ल्ड कप के प्रति ऐसी दीवानगी शायद ही कभी देखी गई होगी। भारत की जीत के प्रति जुनून का ही असर है कि हाजी मकबूल की ताहरी वालों ने भारत की जीत पर मुफ्त टंगड़ी कबाब का ऐलान किया है।

इसके लिए प्रतिष्ठान की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिस पर रजिस्टर करने के लिए ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ व्हाट्सएप के माध्यम से इस नंबर पर भेजनी होगी।

Tags:    

Similar News