ग्रामीण पर्यटन को योगी सरकार करेगी प्रोत्साहित- जयवीर सिंह
ग्रामीण संस्कृति से रूबरू करने के उद्देश्य से ग्रामीण पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी- जयवीर सिंह
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार किसानो की आय बढ़ाने और ग्रामीण संस्कृति से रूबरू करने के उद्देश्य से ग्रामीण पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी।
मंत्री जयवीर सिंह ने यहां कालाकांकर में आयोजित माँ गंगा आरती कार्यक्रम में शामिल हुये और माँ गंगा की पूजा अर्चना की।उन्होने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू भूमि सुधार, कृषि उन्नयन, किसानों तथा महिलाओं की आय बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। एग्रीकल्चर टूरिज्म के तहत प्रदेश के हर जिले के एक गांव को फार्मर टूरिस्ट बनाया जायेगा और उसे डेवलपमेन्ट कर पर्यटन के रूप में जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मूल संस्कृति, मूल सांस्कृतिक धरोहर, मूल विरासत को संजो करके अपने मूल संस्कृति से जुड़ते हुये देश का विकास आगे कर सके इसके लिये निरन्तर रूप से प्रयास किये जा रहे है और इसके लिये तमाम योजनायें संचालित की जा रही है। पर्यटन विकास के लिये जो भी योजनाओं आयेंगी उसमें कहीं भी प्रतापगढ़ पीछे नही छूटेगा।
मंत्री ने मैनपुरी तथा प्रतापगढ़ को संयुक्त रूप से मिलकर प्रदेश के लिये नई योजनाओं का कार्यान्वयन कराने की बात कही। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक रूप से अपनी धरोहर को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिये, अपनी विरासत को सवंर्धित करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार सतत् रूप से संकल्पबद्ध है। उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जहां पर पिछले नवरात्रि के दिनों में सरकार की तरफ से मन्दिरों में नवरात्रि का भजन कीर्तन करने का आयोजन किया गया। जहां पर रामनवमी के दिन सरकारी स्तर पर 24 घंटे मन्दिरों पर अखण्ड रामायण कराने का कार्य किया गया।
वार्ता