शूटिंग के दौरान चली गलत गोली- महिला कैमरामैन की मौत

गलत गोली चलने की वजह से रस्ट के मंच पर खडी फोटोग्राफी निदेशक हलीना हट्चिंस और निर्देशक जोएल सूजा के जा लगी।

Update: 2021-10-22 07:35 GMT

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एलेक बाल्डविन से फिल्म रस्ट की शूटिंग के दौरान गलत गोली चलने की वजह से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार शूटिंग के दौरान अभिनेता एवं निर्माता एलेक बाल्डविन से गलती से गोली चल गई, जिसकी उम्र 68 वर्ष है। गलत गोली चलने की वजह से रस्ट के मंच पर खडी फोटोग्राफी निदेशक हलीना हट्चिंस और निर्देशक जोएल सूजा के जा लगी। गोली लगने से कैमरामेन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि अधिकारियोंने घटना की जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।



Tags:    

Similar News