3 महीने में ही उतर गया शादी का खुमार-नवविवाहिता लाखों का माल समेट फरार

दुल्हन रात के अंधेरे में अपने पति को दूध में नशे की गोलियां देकर घर से लाखों रुपए की कीमत का माल समेटकर फरार हो गई।

Update: 2022-09-02 08:38 GMT

संभल। तकरीबन 3 महीने पहले धूमधाम के साथ शादी करके ससुराल में आई दुल्हन रात के अंधेरे में अपने पति को दूध में नशे की गोलियां देकर घर से लाखों रुपए की कीमत का माल समेटकर फरार हो गई। दूसरी मंजिल से साड़ी के सहारे उतरकर अपने प्रेमी के साथ फरार हुई नवविवाहिता की यह करतूत जब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली तो बेचारे पति के होश उड गये।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्ली सराय निवासी अंकुश तकरीबन 3 महीने पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली वैशाली ठाकुर को शादी करने के बाद अपने घर लाया था। तकरीबन 3 महीने तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन बीती रात नई नवेली दुल्हन ने जब अपना असली रूप दिखाया तो उसने अपने पति अंकुर ठाकुर को प्यार के साथ दूध पिलाया। पत्नी के हाथ दूध पीने के बाद थोड़ी ही देर में अंकुश ठाकुर बेहोश होकर चारपाई पर लेट गया।

पति के बेसुध होने के फायदा उठाते हुए पत्नी ने घर का सारा कीमती सामान और नकदी आदि को समेटा और ससुराल से मिली साड़ी के सहारे दूसरी मंजिल से उतरकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। शुक्रवार को जब नींद से जागे अंकुश ठाकुर को कमरे के हालात पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुए तो उसका माथा ठनका। तमाम खोजबीन के बाद घर में पत्नी नहीं दिखाई दी और वह घर का सामान समेटकर गायब हो चुकी थी।

बालकनी में रेलिंग के सहारे लटकी मिला साडी को देखकर वह सारा माजरा समझ गया। घटना के संबंध में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पडताल करने के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली। जिसके माध्यम से नई नवेली दुल्हन के फरार होने का राज उजागर हुआ। बताया जा रहा है कि प्रेमी के साथ फरार हुई नई नवेली दुल्हन अपने साथ 70000 रूपये की नकदी और लाखों रुपए की कीमत के जेवरात लेकर फुर्र हुई है।

Tags:    

Similar News