सवारियों का पड़ा टोटा तो रोडवेज ने की किराया कम करने की घोषणा

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सवारी का टोटा पडते ही किराया कम करने का ऐलान कर दिया है।

Update: 2023-12-16 10:00 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सवारी का टोटा पडते ही किराया कम करने का ऐलान कर दिया है। रोडवेज की ओर से अपनी वातानुकूलित बसों में 10 फीसदी किराया कम करने की घोषणा की गई है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अपने अधीन चलने वाली वातानुकूलित बसों के किराए में 10% की कमी करने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में रोडवेज द्वारा विभिन्न डिपो के माध्यम से अनेक मार्गों पर तकरीबन 900 वातानुकूलित बसों का रोजाना संचालन किया जाता है। जिनमें प्रतिदिन तकरीबन 9 से 10000 लोग यात्रा करते हैं। परंतु मौजूदा समय में पड रही कड़ाके की ठंड की वजह से रोडवेज की वातानुकूलित बसों को सवारियों की कमी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने और निगम को घाटे से उबारने के लिए परिवहन निगम के अफसरों की ओर से किराए में कमी का टोटका आजमाने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते राज्य में वातानुकूलित बसों के किराए में 10% की कमी की गई है।

Tags:    

Similar News