जब बुजुर्ग कश्मीरा ने कहा-धन्यवाद, कप्तान साहब!, 24 घंटे में मिला 50 साल के जुल्म का इंसाफ
मुजफ्फरनगर। दबंगों की दबंगई ने एक परिवार से रातों की नींद और दिन का आराम सभी कुछ छीन लिया। उनके सिर पर छत भी नहीं रही। दबंगों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर लड़ाई के लिए परिवार को 50 साल तक संघर्ष करना पड़ा, सरकारें आईं और चली गईं।
0