आज रात से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू-जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

केवल आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी

Update: 2022-01-07 12:56 GMT

नई दिल्ली। कोविड-19 की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए राजधानी दिल्ली में आज रात 10ः00 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो जाएगा जो सोमवार की सवेरे 5ः00 बजे तक बादस्तूर जारी रहेगा। इस दौरान आपात स्थिति के चलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे। राजधानी दिल्ली में दुकानें, मॉल और बाजार बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी।

शुक्रवार की रात 10ः00 बजे से राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो जाएगा जो सोमवार सवेरे 5ः00 बजे तक बादस्तूर लागू रहेगा। इस दौरान लोग केवल आपात स्थिति में ही अपने घर से बाहर निकल सकेंगे। दुकानें मॉल और बाजार वीकेंड कर्फ्यू के तहत बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को ही वीकेंड कर्फ्यू में खोलने की अनुमति होगी। अधिकांश व्यवसाय और दुकाने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अर्थात डीडीएमए की ओर से कहा गया है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं समेत कई विभागों को आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल करते हुए अधिकारियों की ओर से काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिस, अग्निशमन विभाग, सार्वजनिक परिवहन आदि के अलावा न्यायाधीश और सभी न्यायिक अधिकारियों, दिल्ली में सभी अधिकारियों, अदालतों के अधिकारियों व कर्मचारियों के सदस्यों के साथ-साथ वकील व कानूनी परामर्श दाता को वैध पहचान पत्र अथवा सेवा आईडी प्रस्तुत करने पर मामले की सुनवाई से जुड़े न्यायालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए कार्ड, फोटो प्रवेश पास तथा अनुमति पत्र वाले लोगों को वीकेंड कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता वाले रोगियों को एक परिचायक के साथ यदि वे डॉक्टर के पर्चे का उत्पादन करते हैं तो उन्हे हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी से आने वाले लोगों को वह टिकट के साथ यात्रा करने की अनुमति है।



 


Similar News