Watch Video~ पुलिस ने छुड़ाया अपहरण- बच्चा सकुशल बरामद

डीसीपी नोएडा ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा

Update: 2020-10-14 15:49 GMT

गौतमबुद्ध नगरनोएडा पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाले महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार से मिलवाया। सगे भतीजे ने ही दोस्त की पत्नी की सूनी गोद भरने के लिए बच्चे का अपहरण किया था।

डीसीपी नोएडा ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी ।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर को वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा ने सूचना दी कि उसका साढ़े तीन  का पुत्र रोनक जो  सुबह नौ बजे के करीब घर के बाहर खेल रहा था , अचानक गायब हो गया था । जिसकी काफी तलाश की गयी परन्तु नही मिला ।

वादी की तहरीर पर तत्काल थाना सेक्टर 49 नोएडा पर मु 0 अ 0 सं 0 753/2020 धारा 363 भादवि 0 पंजीकृत किया गया । घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सूचना प्राप्त प्राप्त हुई कि बच्चे के अपहरण में उसके पिता वीरेन्द्र के फूफा यतबीर पुत्र प्रेमपाल निवासी बुटला दौतल थाना उझानी जिला बदांयू वर्तमान पता महेश यादव का मकान ग्राम सर्फाबाद नोएडा व उसका दोस्त हसमत पुत्र बच्चू निवासी दूनपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं का हाथ है।

अभियुक्तो यतबीर पुत्र प्रेमपाल को गांव सर्फाबाद से व हसमत पुत्र बच्चू को हल्दौनी मोड़ से गिरफ्तार किया गया , पूछताछ में दोनो ने बताया कि अभियुक्त हसमत के पास कोई पुत्र नहीं है और वह काफी दिनो से एक बच्चा गोद लेना चाह रहा था और इस सम्बन्ध में उसने अपने साथी यतवीर पुत्र प्रेमपाल से कहा कि वह उसको कही से एक बच्चे को दिलवा दे । इसके लिए वह एक - डेढ लाख रूपये खर्च कर देगा । रूपयो के लालच में आकर अभियुक्त यतवीर पुत्र प्रेमपाल ने अपने भतीजे वीरेन्द्र के बेटे रोनक के अपहरण की साजिश रची और इसके चलते वह वीरेन्द्र के घर पहुँच गया और जब वीरेन्द्र व उसकी पत्नी अपने अपने काम पर चले गये तब यतवीर ने अभियुक्त हसमत को बुलाकर रोनक को उसको सौप दिया और अभियुक्त हसमत उसको लेकर अपने मकान हल्दौनी मोड पहुँचा , जहाँ उसकी पत्नी शमा मौजूद थी । दोनो पति पत्नी अपह्त रोनक को अपने साथ मोटर साइकिल से लेकर अपने गांव दूनपुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूं ले गये और  यतवीर वादी वीरेन्द्र के साथ अपहत रोनक को ढूंढने का नाटक करता रहा ।

 अभियुक्तो की निशांदेही पर अपहित रोनक को आज को हसमत के घर गांव दूनपुर थाना फैजगंज बेहटा बदांयू से सकुशल बरामद किया गया है , तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मोबाइल फोन आदि को बरामद किया गया है तथा अपर्हत रोनक के अपहरण में शामिल अभियुक्ता शमा पत्नी हसमत को उसके गांव दूनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Tags:    

Similar News