रिश्वत लेतेे थाने के दीवान का वीडियो वायरल
महानगर के एक थाने के दीवान का रिश्वत लेते वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ
झांसी। झांसी महानगर के एक थाने के दीवान का रिश्वत लेते वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में रिश्वत लेते दिख रहा व्यक्ति महानगर के एक थाने में दीवान है जो सादे कपड़ों में अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में रिश्वत ले रहा है।
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो महानगर के चर्चित थाना नाबावाद का है। दरअसल मामला एक बस के रिलीज कराने का बताया जा रहा है। कोर्ट से रिलीज आदेश आने के बाबजूद भी दीवान द्वारा रुपयों की मांग की गई। यही नहीं मांगे गए रुपये कम होने पर दीवान ने और रुपये भी नहीं छोड़े। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है।
गौरतलब है कि एक आरोपी के पूछताछ के दौरान फांसी लगाने के मामले में लापरवाह नाबावाद थाना प्रभारी व तीन सिपाहियों को एसएसपी शिवहरी मीणा द्वारा निलंबित किया गया था। अभी वह मामला ठंडा हो भी नहीं पाया था कि आज रिश्वत लेने वाले वीडियो ने हड़कम्प मचा दिया है।