उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक मेरठ सहारनपुर मंडल पद के प्रत्याशी सुनील कुमार त्यागी ने जनसंपर्क किया

उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक मेरठ सहारनपुर मंडल पद के प्रत्याशी सुनील कुमार त्यागी ने जनसंपर्क किया इस दौरान आरएनटी पब्लिक स्कूल में गाजियाबाद त्यागी समाज के मास्टर ब्रह्मदत्त त्यागी संदीप त्यागी रितेश त्यागी ने भगवान राम का चित्र भेंट कर समर्थन का आश्वासन दिया

Update: 2019-08-29 16:52 GMT


मेरठ । उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक मेरठ सहारनपुर मंडल पद के प्रत्याशी सुनील कुमार त्यागी ने जनसंपर्क किया इस दौरान आरएनटी पब्लिक स्कूल में गाजियाबाद त्यागी समाज के मास्टर ब्रह्मदत्त त्यागी संदीप त्यागी रितेश त्यागी ने भगवान राम का चित्र भेंट कर समर्थन का आश्वासन दिया इस मौके पर एडवोकेट योगेंद्र त्यागी सुनील त्यागी मनोज त्यागी रामावतार त्यागी सीरत त्यागी उपस्थित रहे ।





 


उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक मेरठ सहारनपुर मंडल पद के प्रत्याशी सुनील कुमार त्यागी का संदेश



मान्यवर,
समस्त साथियों को मेरा सादर नमस्कार , परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ की आपका दिन शुभ हो , आप सभी साथी स्नातक एम एल सी चुनाव , मेरठ खंड , के कार्य में दिन रात प्रयास कर रहे हो , मुझे आपका भरपूर स्नेह और साथ मिल रहा है ,मैं इसके लिए सदा आपका आभारी रहूँगा


मेरे आदरणीय साथियों , मित्रों ,शुभचिंतकों , आगामी रविवार ,एक सितंबर को प्रातः 10 बजे , चुनाव कार्यालय एच-4 ,  , PVS Mall के सामने शास्त्री नगर मेरठ पर चुनाव से सम्बंधित तैयारियो की समीक्षा के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जानी तय हुई है I
अतः आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि समय से पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की कृपा करें
कार्यक्रम की रूप रेखा निम्न प्रकार रहेगी :-
1. सभी पधारे हुए साथिओं का स्वागत
2. विगत दिवसों में की गयी तैयारियों पर चर्चा
3. सभी जिलों में सदस्यता हेतु किये प्रयासों की समीक्षा
4. भविष्य की रणनीति पर चर्चा
5. सामूहिक भोज कार्यक्रम
निवेदक
आपका साथी
सुनील कुमार त्यागी

Tags:    

Similar News