बोले UP सरकार के मंत्री- जिले में ‘100 दिन में 100 सड़के’ बनाने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिना भेदभाव, बिना भष्ट्राचार के योजनाएं धरातल पर साकार हो रही हैं।
भदोही। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कालीन नगरी भदोही में 100 दिनों में 100 सड़कें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिले के प्रभारी मंत्री अंसारी ने बुधवार को 16 योजनाओं में भदोही की प्रथम रैंक आने पर सम्बन्धित अधिकारियों व विभागों को बधाई दी और कहा कि जिन योजनाओं में हम रसातल पर हैं। उन सभी योजनाओं में प्रगति करते हुए हमे शीर्ष पांच में आना है। उन्होंने भदोही में ‘‘100 दिन में 100 सड़कें’’ बनाने के संकल्प के साथ ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को अविलम्ब प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिना भेदभाव, बिना भष्ट्राचार के योजनाएं धरातल पर साकार हो रही हैं। सभी योजनाएं ससमय व गुणवत्तापूर्ण पूर्ण हो। उन्होंने सभी अधिकारियों का सख्त निर्देश दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों की बातों, सुझावों व प्रस्तावों को गम्भीरता से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय। जो योजनाएं 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो गयी है, उन सभी योजनाओं 15 फरवरी तक पूर्ण करने का डेड लाइन सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
वार्ता