बेकाबू हुए हाथी ने पैरों तले तीन को कुचला, मौके कर हुई मौत

Update: 2023-02-16 15:37 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में गुरूवार को यज्ञ के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया और एक बच्चे और दो महिलाओं को अपने पैरों तले रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुये मृतक आश्रित को पांच-पांच लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के मुहम्मदपुर माफी गांव में आज यज्ञ के दौरान सनकी हाथी ने आतंक मचा दिया। इस दौरान बिदके हाथी ने एक बच्चे और दो महिलाओं को कुचल दिया। बाद में सनकी हाथी सहजनवां क्षेत्र के गीडा की तरफ भाग निकला। वन विभाग और पुलिस ने हाथी को काबू करने में कड़ी मशक्कत की। इस दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। हादसे में मरने वालों की पहचान कौशल्या देबी, कांति देबी और तीन साल के दिलीप के तौर पर की गयी है।

वार्ता

Similar News