लूट के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के धरपकड़ हेतु अभियान के तहत जानसठ पुलिस को दो शातिर लुटेरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी है।

Update: 2019-06-22 11:40 GMT

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ हेतु अभियान के तहत जानसठ पुलिस को दो शातिर लुटेरों को  दबोचने में सफलता हाथ लगी है।

पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा व क्षेत्राधिकारी जानसठ सोमेंद्र कुमार नेगी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की 9 जून को ढांसरी रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुनः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में काले रंग की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आ रहे हैं ।सूचना पाकर जानसठ पुलिस ने वाजिदपुर कवाली रोड पर घेराबंदी शुरू कर दी ।दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही मारने की नियत से फायर शुरू कर दी।मगर पुलिस के अदम्य साहस के सामने दोनों बदमाशों ने घुटने टेक दिए और पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों बदमाशों के पास से अवैध असलाह भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं,जिन पर विभिन्न थानों में जनपदों में लूट व डकैती के अभियोग भी पंजीकृत हैं ।दोनों के पास से 2 तमंचे 315 बोर 4 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।


दोनों अभियुक्तों ने थाना किला परीक्षत गढ़ जनपद मेरठ के पेट्रोल पंप लूट (लगभग ₹104000 रुपये) करने का भी इकबाल किया है।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कार्यवाहक जानसठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार,कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी,राहुल त्यागी,राहुल नागर,देवेश कुमार चालक सतीश  कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News