ज्ञानवापी मस्जिद के पास मिले स्वास्तिक के दो निशान
विरोध के कारण प्रशासन की ओर से फिलहाल सर्वे के काम को रोक दिया गया है।
वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी परिसर में किए जा रहे सर्वे और वीडियोग्राफी के काम के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के पास स्वास्तिक के दो निशान देखे गए हैं। शनिवार को हुए विरोध के कारण प्रशासन की ओर से फिलहाल सर्वे के काम को रोक दिया गया है।
रविवार को कोर्ट कमिश्नर की टीम के वीडियोग्राफर्स ने बताया है कि जिस समय वह ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वेक्षण कर रहे थे तो उन्हें मस्जिद के बाहर दो फीके लेकिन पढ़ने लायक स्वास्तिक के दो निशान मिले हैं। अर्थात ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में किए जा रहे सर्वे और फोटो वीडियोग्राफी के कार्य के दौरान दो स्थानों पर स्वास्तिक के निशान देखे गए हैं।
हालांकि मुस्लिम समुदाय के विरोध के कारण वकीलों की टीम को मस्जिद के अंदर शनिवार को प्रवेश करने से रोक दिया गया था। जबकि इससे पहले दिन वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर के क्षेत्रों की वीडियोग्राफी एवं सर्वेक्षण का काम जारी रखने का आदेश दिया था।
अदालत की ओर से नियुक्त एक अधिकारी और वकीलों की टीम द्वारा शुक्रवार को इलाके के पास निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।