चली तबादला एक्सप्रेस-रात के अंधेरे में 2 IAS इधर से उधर किए
शासन की ओर से पद के अनुरूप उचित परफोरमेंस ना देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं।
लखनऊ। शासन द्वारा चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते दो आईएएस अफसरों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। शनिवार की देर रात के अंधेरे में शासन की ओर से चलाई तबादला एक्सप्रेस में सवार करते हुए 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। वर्ष 2008 बैच के आईएएस अफसर विद्याभूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है। आईएएस यशू रूस्तगी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है। गौरतलब है कि राज्य में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2008 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। जिसके चलते प्रशासन को गतिशील बनाने के लिए शासन की ओर से पद के अनुरूप उचित परफोरमेंस ना देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं।