बारात की चढत रोकने पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे-फोर्स तैनात

दुल्हन लाने के लिये बारात के लड़की पक्ष के यहां रवाना होने से पहले की जा रही घुड़चढ़ी को रोकने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया।

Update: 2022-02-17 09:25 GMT

बुलंदशहर। दुल्हन लाने के लिये बारात के लड़की पक्ष के यहां रवाना होने से पहले की जा रही घुड़चढ़ी को रोकने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस गांव में पहुंची और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। गांव में बने तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव ढलसेना निवासी एक युवक की बारात दुल्हन लेने के लिए रवाना हो रही थी। बारात के रवाना होने से पहले दूल्हे की घुड़चढ़ी की रस्म हो रही थी। दलित पक्ष का आरोप है कि घुड़चढ़ी को गांव के एक पक्ष की ओर से रोक दिया गया। इस बात का जब विरोध किया गया तो आरोपी पक्ष ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। उधर ठाकुर समाज के लोगों ने दलित समाज के लोगों के ऊपर गांव के बाहर लगा उनके समाज के महापुरुष का बोर्ड गिराने का आरोप लगाया है। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंची, जहां पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के बीच हो रहे संघर्ष को शांत कराया। थाने पर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो पक्षों के बीच हुए इस जातिय संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव जारी है, जिसे मद्देनजर रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और गांव में तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News