ज्ञानवापी मामले में मिली धमकी- बोले पैरोकार और वकील हमेें कुछ हुआ तो..

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख तथा ज्ञानवापी श्रंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के पैरोकार और उनके वकीलों को अब डराया

Update: 2022-08-30 08:48 GMT

वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख तथा वाराणसी में ज्ञानवापी श्रंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के पैरोकार और उनके वकीलों को अब डराया धमकाया जा रहा है। ज्ञानवापी मामले के पैरोकार और उनसे जुडे लोगों को धमकी दी गई है कि वह ज्ञानवापी की वकालत को करना बंद कर दें। पैरोकार ने अब अपने परिवार के सदस्य, सहयोगियों तथा एडवोकेट के कभी भी किसी भी समय किसी षड्यंत्र या दुर्घटना का शिकार होने की आशंका जताई है। उन्होंने दो टूक कहा है कि यदि ऐसा कुछ हुआ तो इसके लिए हिंदू विरोधी शक्तियों के साथ पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ तथा सरकार के लोग जिम्मेदार होंगे।

मंगलवार को ज्ञानवापी श्रंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के पैरोकार एवं विश्व वैदिक सनातन धर्म के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा है कि मामले की पैरवी करने की वजह से उन्हें और उनके वकीलों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि 26 अगस्त को 4 लोग रात तकरीबन 8.00 बजे राजधानी दिल्ली में मेरे से आकर मिले और नमस्ते करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मगर आप ज्ञापवापी की पैरोकारी के झमेले में ना पडकर इस मामले को छोड़कर अलग हो जाएं। यही आपके लिए बेहतर रहेगा।

उन्होंने कहा है कि पिछले 4 महीने के भीतर उन्हें 10 से ज्यादा बार धमकियां मिल चुकी है। जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा है कि टीवी चैनलों के अलावा सोशल मीडिया, फोन आदि के माध्यम से अलावा डायरेक्ट सामने आकर उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एडवोकेट पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, हरि शंकर जैन एवं विष्णु शंकर जैन आपस में मिले हुए हैं।

यह लोग शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञानवापी मामले को हल करना नहीं चाहते हैं। जबकि हम इस मामले को 6 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करते हुए ज्ञानवापी परिसर में पूजा पाठ करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News