चेयरमैन व सभासद के नामांकन पत्र भरने से पहले करनी होगी ये फॉर्मेलिटी पूरी

यूपी निकाय चुनाव का शंखनाद बज चुका है। प्रथम चरण में 11 अप्रैल 2023 को नामांकन पत्र भरे जायेंगे

Update: 2023-04-10 15:23 GMT

मुजफ्फरनगर। यूपी निकाय चुनाव का शंखनाद बज चुका है। प्रथम चरण में 11 अप्रैल 2023 को नामांकन पत्र भरे जायेंगे। नामांकन पत्र भरने के लिये नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। देखें खबर के नीचे पूरी सूची

नामांकन पत्र हेतू दस्तावेज

1-आवेदक का आधार कार्ड

2-आवेदक का पहचान पत्र

3-जाति प्रमाण पत्र

4-मूल निवास प्रमाण पत्र

5-नगरपालिका का नोडयुज

6-तहसील का नोडयुज

7-कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट

8-बैंक की पासबुक

9-पासपोर्ट साईज फोटो

10-प्रस्तावक का आधार कार्ड

11-प्रस्तावक का पहचान पत्र

12-प्रस्तावक का पासपोर्ट साईज फोटो

13-वोटर लिस्ट

14-बैंक मे जमा की गई धनराशि की फोटो प्रति

Similar News