अपार्टमेंट को ध्वस्तीकरण का था आदेश- हुआ खुलासा- अब नहीं होगा ध्वस्त
शिवा एम्पायर में रह रहे परिवारों को विकास प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था।
लखनऊ। सूबे की राजधानी में स्थित शिवा एम्पायर में रह रहे परिवारों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था। यह नोटिस गलती से शिवा एम्पायर में रह रहे परिवारों को भेजा गया था जबकि ये नोटिस जाना कहीं ओर था, जिसकी वजह से 22 परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शिवा एम्पायर को गिराने के लिये नोटिस भेजा था। आज अपार्टमेंट को धवस्तीकरण के लिये खाली करने का आदेश था। बताया जा रहा है कि दूसरे अपार्टमेंट की जगह शिवा एंपायर को नोटिस भेजा गया था। मो मुस्लिम ने 2011 में अपार्टमेंट का निर्माण कराया था। बिल्डर एग्रीमेंट में बनी बिल्डिंग को गिराने के आदेश थे। यह नोटिस अपार्टमेंट में रह रहे 22 परिवारों को भेजा गया था, जिसके बाद परिवारों ने शासन ने मदद की गुहार लगाई थी। गलत नोटिस भेजने की वजह से 22 परिवारों को परेशानी का सामना करना पडा है।