विशेष भर्ती का है प्लान-पॉलिटेक्निक के छात्र बनेंगे मिलिट्री मैन

छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल भर्ती कार्यक्रम या नई भर्ती निकालने की तैयारियां कंप्लीट कर ली गई है।

Update: 2022-03-13 07:15 GMT

कानपुर। सरकार की ओर से वायुसेना में सैनिक बनने के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारी छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल भर्ती कार्यक्रम या नई भर्ती निकालने की तैयारियां कंप्लीट कर ली गई है। वायुसेना के चकेरी स्थित वायु सैनिक चयन केंद्र की ओर से विंग कमांडर पीटर पॉल ने प्राविधिक शिक्षा निदेशालय को चिट्ठी लिखकर वायु सैनिक बनने के इच्छुक छात्रों का डाटा मांगा है। अगर छात्र इच्छुक हुए तो उनके लिए स्पेशल एडमिशन के अंतर्गत एयरफोर्स की परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार की ओर से बताया गया है कि युराईज पोर्टल पर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर चुके छात्रों से गूगल फार्म के माध्यम से डाटा एकत्र किया जा रहा है। डिप्लोमा धारी छात्रों की एक्स ग्रुप यानी टेक्निकल एवं वाई ग्रुप अर्थात कैटरिंग मैनेजमेंट में भर्ती की बाबत उनकी इच्छा जानी गई है। गूगल फार्म में डिप्लोमा और बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है, इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा की ब्रांच, किस साल के छात्र ह,ैं उम्र और शहर समेत कई जानकारियां मांगी गई है। अगर निर्धारित की गई संख्या से ज्यादा छात्र इच्छुक होंगे तो उनके लिए नई भर्ती प्रक्रिया अथवा विशेष भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार की ओर से बताया गया है कि इच्छुक छात्र यूराइज पोर्टल पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं। अभी तक 1719 छात्रों ने भर्ती के लिए अपनी सहमति जताई है। विभाग की ओर से वायुसेना से पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण छात्रों के लिए उम्र सीमा में कुछ छूट देने की मांग उठाई गई है।

Tags:    

Similar News