चार कदम दौड़ते ही लडखडाये पूर्व बीजेपी सांसद के कदम, ऐसे गिरे धड़ाम

पूर्व सांसद चार कदम दौड़ते ही लड़खड़ा गए और मुंह के बल जमीन पर जा गिरे।

Update: 2022-07-14 08:52 GMT

बिजनौर। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंचे युवाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ पूर्व सांसद ने जब अपनी राजनीति चमकाने को निर्धारित रास्ते पर दौड़ लगाई तो तेजी से भागे पूर्व सांसद चार कदम दौड़ते ही लड़खड़ा गए और मुंह के बल जमीन पर जा गिरे। हालाकि जमीन पर गिरने के बाद पूर्व सांसद एक बार फिर से उठे और दौड़ में शामिल होते हुए औपचारिकता पूरी की।

दरअसल सखी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता निर्धारित की गई थी। इस दौड़ प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिये इलाके के अनेक युवा पहुंचे थे। आमंत्रण पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने पर लिये आयोजन स्थल पर पहुंच गये। जैसे की 100 दौड शुरू होने की सीटी बची वैसे ही युवाओं के सामने अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में पूर्व सांसद भी 100 मीटर की इस दौड में शामिल हो गए।

जैसे ही 100 मीटर की दौड़ शुरू हुई वैसे ही फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़े पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह का संतुलन बिगड़ गया और चार कदम दौड़ते ही वह लड़खडाते हुए मुंह के बल जमीन पर जा गिरे। भगवा कुर्ता और सफ़ेद पाजामा पहने जमीन पर गिरे पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह अपनी किरकिरी होने से बचाने को एक बार फिर से जमीन से उठे और दौड़ में शामिल होते हुए प्रतियोगिता की औपचारिकता पूरी की।

Tags:    

Similar News