कनेक्शन काटने गए एसडीओ को जेई एवं लाइनमैन के साथ बनाया बंधक

उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के लिए गए बिजली विभाग के एसडीओ को गांव वालों ने पकड़कर पीट दिया।

Update: 2022-04-22 14:14 GMT


मुजफ्फरनगर। बिजली का बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के लिए गए बिजली विभाग के एसडीओ को गांव वालों ने पकड़कर पीट दिया। एसडीओ को जेई एवं लाइनमैन के साथ पकड़कर गांव वालों ने बंधक बना लिया। इस दौरान तीनों के मोबाइल के साथ उनके सरकारी दस्तावेज भी छीनकर अपने पास रख लिए गए। गाली गलौज करते हुए तीनों के साथ अभद्रता भी की गई। संगीन आरोपों को लेकर एसडीओ की ओर से एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शुक्रवार को जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव में विद्युत अफसरों को बंधक बनाने के बाद उनकी पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बिजली विभाग के एसडीओ बघरा सलिल कुमार गौतम निवासी जानकी विहार कॉलोनी लखनऊ ने थाना तितावी पर तहरीर देते हुए बताया है कि डिपार्टमेंट की ओर से बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे वसूली अभियान के दौरान वह इलाके के गांव गुज्जरहेड़ी निवासी एक बकायेदार याकूब का बिजली कनेक्शन काटने के लिए गए थे। जिस समय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही थी, उसी दौरान मौके पर पहुंचे योगेश पुत्र टीका निवासी गुज्जरहेड़ी बिजली टीम को कनेक्शन काटने से रोकने लगा। कार्यवाही बंद नहीं किए जाने पर योगेश में गाली गलौज शुरू कर दी एसडीओ ने आरोप लगाया है कि इस दौरान योगेश ने उनका हाथ पकड़ लिया और पीटते हुए घसीटकर तालाब के पास ले गया। जहां एक ग्रामीण के मकान में एसडीओ को बंधक बनाकर बैठा दिया गया। उनके साथ साथ ही बघरा जेई अविनाश पांडे एवं लाइनमैन व टीजी सोनू कुमार को भी बंधक बनाते हुए धमकाया गया। योगेश ने अफसरों को धमकी दी कि गांव में किसी का भी बिजली कनेक्शन काटने की इजाजत नहीं दी जाएगी और ना ही चेकिंग का करने का काम करने दिया जाएगा। एसडीओ ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उनके हाथ से सरकारी दस्तावेज एवं मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।

Similar News