मंत्री ने दिया मदरसे में पढने वाले छात्र व छात्राएं की शिक्षा पर जोर

मदरसे में पढने वाले छात्र/छात्राएं भी रोजगारपरक एवं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान प्रदान कर सकें।

Update: 2023-04-06 15:35 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग, उ0प्र0 (धर्मपाल सिंह) के जनपद मुजफ्फरनगर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 06.04.2023 को सिचाई विभाग के निरीक्षण भवन में सहारनपुर मण्डल के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों एवं उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ सहारनपुर मण्डल सहारनपुर के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु राज्य एवं भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की समीक्षा की गयी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि मदरसों के सम्बन्ध में मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 114 मान्यता प्राप्त मदरसे व 238 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित है। 114 मान्यता प्राप्त मदरसों में से 34 मदरसे मदरसा आधुनिकीकरण से आच्छादित है गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करके पूर्व में ही शासन को भेजा जा चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहारनपुर द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद सहारनपुर में आलिया स्तर का एक मदरसा तहतानिया (कक्षा-05) स्तर तक अनुदानित मदरसा संचालित है जिसमें एन0सी0ई0आर0टी0 की पाठयपुस्तकों से छात्र/छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जाती है। मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बच्चों को निःशुल्क एवं शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को प्रयास करना चाहिये कि मदरसे में पढने वाले छात्र/छात्राएं भी रोजगारपरक एवं आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान प्रदान कर सकें।

Similar News