पांच साल पूर्व हुई थी शादी- दम्पत्ति ने फांसी लगाकर दे दी जान

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है

Update: 2021-08-22 09:12 GMT

कानपुर। जनपद के थाना महाजपुर क्षेत्र में रक्षाबधंन पर एक दम्पत्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। दोनों की शादी 5 वर्ष पहले ही हुई थी और दो साल से एक साथ फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

थाना महाजपुर क्षेत्र के रूमा में रक्षाबंधन त्यौहार पति और पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने की शादी 5 साल पहले हुई थी। पति का नाम जयवीर और पत्नी का नाम रूबी बताया जा रहा है। जयवीर जनपद औरैयाा के अछच्दा का निवासी है। दोनों रूमा स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। फैक्ट्री में नौकरी करने की वजह से रूमा औधोगिक इलाके में ही किराये के एक मकान में रहते थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Similar News