एडीएम प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई नये मालदृखाने की नीवं
शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 15-05-2023 को जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में नये मालदृखाने निर्माण का आज विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 15-05-2023 को जनपद मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में नये मालदृखाने निर्माण का आज विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया जिसकी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नीवं रखी गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि पुराना माल खाना खण्डर हो चुका हैॉ जिसको लेकर प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी प्रत्याशा में शासन से बजट उपलब्ध कराया गया है।
नया मालदृखाना 76 लाख रुपए की कीमत से यूपीपीसीएल संस्था द्वारा बनाया जाएगा जिसका आज विधिवत शुभारंभ पंडित द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्बारा यह भी बताया गया कि जनपद में कलेक्ट्रेट का स्वरूप बदलने के लिए भी जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी स्वीकृति उपरान्त कलैक्ट्रेट परिसर का भी पुर्ननिर्माण कराया जायेगा।
उक्त के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यपॉ तहसीलदार सदर अभिषेक शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।