सपा MLA का बिजली घर पर हल्लाबोल, ऑपरेटर से मारपीट- मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी के विधायक आधी रात के बाद समर्थकों के साथ बिजली घर पहुंचकर हल्लाबोल कर दिया।

Update: 2022-04-29 13:07 GMT

बदायूं। बिजली कटौती होने से परेशान हुए समाजवादी पार्टी के विधायक आधी रात के बाद समर्थकों के साथ बिजली घर पहुंचकर हल्लाबोल कर दिया। बिजली विभाग के एसएसओ ने एमएलए के ऊपर गाली गलौज और मारपीट करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बिसौली थाने पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। एसएसओ की तहरीर पर एमएलए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

समाजवादी पार्टी के बिसौली विधानसभा सीट के विधायक आशुतोष मौर्य बृहस्पतिवार की आधी रात के बाद अपने समर्थकों को साथ लेकर बिसौली स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे। जहां पर तैनात एसएसओं अभिषेक ने एमएलए के ऊपर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें बिजली घर पहुंचे एमएलए काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर मारपीट होती तो नहीं दिख रही है, लेकिन माहौल अवश्य गरम दिखाई दे रहा है।

बिजली घर पर हुई इस घटना के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश फैल गया है। कर्मचारी जब सपा एमएलए के विरोध में लामबंद होने लगे तो मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बिसौली थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

एसएसओ की तहरीर के आधार पर एमएलए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उधर एमएलए की औरतें भी थाने में दी गई तहरीर में ऐसे स्टोर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है

Similar News