दूषित मिड डे मील खाने से कई बच्चों की बिगड़ी हालत-एंबुलेंस नदारद

Update: 2022-07-13 08:36 GMT

मुजफ्फरनगर। सदर तहसील क्षेत्र के गांव बीबीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय खाने के लिए दिए गए मिड डे मील के सेवन के बाद कई बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों के बीमार होते ही स्कूल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन काफी समय के बाद भी जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो जिला पंचायत सदस्य अपनी गाड़ी में हालत खराब हुए बच्चों को लेकर अस्पताल में पहुंचे।

बुधवार को मुजफ्फरनगर की सदर तहसील क्षेत्र के गांव बीबीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल में आए बच्चों को खाने के लिए मिड डे मील परोसा गया। रोजाना की तरह बच्चे मिड डे मील खाने में मशगूल हो गए। आरोप है कि इसी दौरान एक बच्चे के खाने में छिपकली निकल आई। छिपकली गिरा मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों की हालत खराब हो गई और उन्हें उल्टियां आने लगी।

बच्चों की हालत खराब होते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। बच्चों का आरोप है कि खाने में छिपकली निकलने के बाद मामले को दबाने के लिये स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों को बुरी तरह से डराया धमकाया गया। इसी बीच जब बच्चों की हालत खराब होने की जानकारी गांवभर में फैल गई तो थोड़ी ही देर में स्कूल में पढ़ने के लिए आए बच्चों के माता-पिता के अलावा अन्य ग्रामीणों का स्कूल पर जमावड़ा लग गया। लोगों ने हंगामा करते हुए बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी।

लेकिन काफी समय बाद तक भी एंबुलेंस का दूर तक कहीं भी अता पता नहीं था। ऐसे हालातों के बीच जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल ने आगे आते हुए अपनी गाड़ी में बच्चों को ले जाकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

Tags:    

Similar News