सभी के सहयोग से शहर व्यवस्थित एवं सुंदर होगा- DM, SSP

बस अड्डे एवं अतिक्रमण को हटवाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है

Update: 2022-05-25 13:11 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने व्यापारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से शहर को व्यवस्थित करते हुए स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। आबादी वाले इलाकों में स्थित बस अड्डे एवं अतिक्रमण को हटवाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शहर को व्यवस्थित कर सुंदर बनाने में सहयोग मांगा है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी व्यापार मंडलों को विश्वास में लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करते हुए सौंदर्यकरण का कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि शहर में इस समय सफाई की व्यवस्था एवं अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने वाले वाहनो को सुव्यवस्थित कर कई अन्य बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों के साथ वार्ता करते हुए इस काम में उनका सहयोग मांगा है।


इस दौरान व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा कि शासन और प्रशासन की ओर से किया जा रहा काम सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा है कि हम लगातार इस व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन से पहले से ही करते हुए आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में 10 से लेकर 15 एसएसपी एवं डीएम बदल चुके हैं लेकिन किसी भी कप्तान अथवा डीएम ने इस तरह की व्यवस्थाओं का नमूना शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तुत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी मुख्य सड़कों पर सफेद कलर की पट्टी बना दी जाए जिससे कि व्यापारियों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह मिल सके।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ने अवगत कराया कि हमने व्यापारियों से बातचीत की है और उनकी बात को जिला प्रशासन के सामने रखा है। जिसमें एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त कराया है कि शहर के फूल व्यापारी अपनी पुरानी दुकान से ही फूलों का कारोबार कर सकेंगे। लेकिन वह सड़क पर अतिक्रमण नहीं करें। व्यापारियों की जीएसटी को लेकर भी दोनों आला अधिकारियों से वार्ता हुई।

Tags:    

Similar News