लापरवाह जिला विद्यालय निरीक्षक पर गिरी गाज-किया सस्पेंड

अफसरों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखते हुए शासन ने एडी बेसिक के निलंबन के बाद लखीमपुर के विद्यालय निरीक्षक को सस्पेंड किया।

Update: 2022-08-10 09:16 GMT

लखनऊ। सेंटेनियल स्कूल पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के मामले में शासन की ओर से सरकारी अफसरों के खिलाफ चल रहे कार्यवाही के सिलसिले को जारी रखते हुए शासन द्वारा एडी बेसिक के निलंबन के बाद अब लखीमपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत विधिवत रूप से चिट्ठी जारी कर डीआईओएस का निलंबन आदेश दिया गया है।

बुधवार को अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी किए गए सस्पेंशन लेटर में लखीमपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह को निलंबित किए जाने का फरमान जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की तरफ से जारी किए गए आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ की गई निलंबन की कार्यवाही को राजधानी लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल के मामले में किया जाना बताई गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक को आज सस्पेंड किए जाने से 1 दिन पहले ही शासन की ओर से मंगलवार को एडी बेसिक मुकेश कुमार सिंह कोv सस्पेंशन लेटर जारी किया गया था। मुख्य बात यह है कि निलंबन की कार्यवाही झेलने को मजबूर हुए दोनों ही आला अफसर राजधानी लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रह चुके हैं।

जहां तक राजधानी लखनऊ के सेंटेनियल इंटर कॉलेज पर कब्जा किए जाने के मामले में अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात है तो इस सिलसिले में अभी तक 7 अधिकारी अथवा कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं।

आज बुधवार और बीते दिन मंगलवार को की गई कार्यवाही से पहले भी ऐसे रहे विजय प्रताप सिंह, एडी बेसिक पीएन सिंह एवं डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एंड चिटफंड लखनऊ मंडल विनय कुमार के अलावा दो बाबू शामिल हैं, जिन्हें शासन की ओर से सस्पेंड किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News