तेज बहाव के साथ अचानक आए पानी के साथ नदी में बह गई कार

सीमा पर बहने वाली नदी के भीतर अचानक से तेज बहाव के साथ पानी आ जाने से रपटे से होते हुए गुजर रही कार नदी में बह गई।

Update: 2022-08-03 10:17 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली नदी के भीतर अचानक से तेज बहाव के साथ पानी आ जाने से रपटे से होते हुए गुजर रही कार नदी में बह गई। कार में सवार तीन लोग पानी आने से पहले ही बाहर निकालने में कामयाब हो गये थे।

बुधवार को बदायूं से चलकर हरिद्वार जा रही आई-10 कार जब सवेरे के समय उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली कोटावाली नदी के रपटे पर पहुंची तो चालक प्रमोद यादव पुत्र शिवपाल यादव निवासी आदर्श नगर थाना सिविल लाइन बदायूं ने लघुशंका के चलते अपनी कार को रपटे पर ही रोक दिया। चालक समेत कार के भीतर बैठे सुनील पुत्र बनवारी एवं राजीव लघुशंका के लिए इस दौरान कार से निकलकर बाहर आ गए। इसी बीच अचानक से नदी में तेज बहाव के साथ पानी आ गया। जिसके चलते रपटे पर खड़ी की गई कार पानी के साथ नदी में बह गई।

नदी में कार बह जाने की घटना की सूचना मिलते ही मंडावली थाना अध्यक्ष नरेंद्र गौर मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से पानी में बही कार को नदी से बाहर निकलवाया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सीमांत जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि नदी के दोनों छोर पर पुलिस बल हर समय तैनात रहना चाहिए। लेकिन बुधवार को जब पानी के साथ नदी में कार बहने की यह घटना हुई पुलिसकर्मी दूर तक भी दिखाई नहीं दिए।

Tags:    

Similar News