टीचरों का बोर्ड दफ्तर पर धरना प्रदर्शन- बोर्ड कापियों के मूल्यांकन बहिष्कार..

उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो वह यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे।

Update: 2024-03-13 15:17 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे टीचर निदेशालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे टीचरों का कहना है कि अगर उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो वह यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे।

 बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एक जुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय के दफ्तर पर धरना देकर बैठ गए हैं। टीचरों का कहना है कि शिक्षकों की मांगों को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। यदि शाम तक विभाग की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया जाता है तो शिक्षक संघ यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी ओके 16 मार्च से शुरू हो रहे मूल्यांकन का बहिष्कार करेगा।

 धरने में प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर हरिप्रकाश यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार पाल, प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संयुक्त मंत्री संगीता, पूर्व जिला मंत्री रमेश कुमार, अवधेश कुमार, नरेंद्र कुमार और शरद जायसवाल समिति भारी संख्या में टीचर मौजूद है।

 उल्लेखनीय है कि सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं उपनिदेशक से वार्ता विफल होने के बाद टीचर संघ की ओर से आज धरने प्रदर्शन का ऐलान किया गया था।

Similar News