शारदेन विद्यालय में एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला का सफल आयोजन

शारदेन विद्यालय में एक शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित की गई, रिसोर्स पर्सन स्वग्ता चक्रवर्ती थीं।

Update: 2023-07-03 14:36 GMT

मुज़फ्फरनगर। शारदेन विद्यालय में एक शैक्षणिक कार्यशाला आयोजित की गई, रिसोर्स पर्सन स्वग्ता चक्रवर्ती थीं। आज की कार्यशाला का विषय था, 1. बच्चों को प्रेरित करने के लिए संचार करना: हमारे संचार में सरल बदलावों द्वारा छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाना, 2. सर्किल टाइम - सीखने के लिए समूह गतिशीलता का उपयोग करना, 3. कक्षा में उत्तेजक तथा आनंददायक शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक वातावरण बनाना

चक्रवर्ती एक समर्पित प्रशिक्षक हैं जिनके साथ सहयोग करने का जुनून है। वे अपने बेहतरीन संवाद, कौशल और क्षमता के लिए जानी जाती हैं। वे अपने विचारों से तथा भिन्न-भिन्न गतिविधियों द्वारा शिक्षकों को अभिभावकों को और छात्रों को विशेष रूप से विकसित करती हैं, जिन्होंने बहुत ही रोचक तरीके से कार्यशाला में सम्मिलित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का ज्ञान वर्धन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के तरीके खोजना था। सर्वप्रथम चक्रवर्ती ने N.E.P तथा N.C.F पर चर्चा करते हुए उनके मुख्य बिंदुओं से सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को अवगत कराया।

इसके पश्चात उन्होंने सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कक्षाओं में विद्यार्थियों को समय-समय पर छोटे-छोटे रचनात्मक क्रियाकलाप कराकर उनका मन पढ़ाई में लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ मिनट के रोचक खेल खिलाकर तथा प्राणायाम आदि के माध्यम से विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने विभिन्न चित्रों के माध्यम से यह भी बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूली शिक्षा केवल पुस्तकों पर आधारित न होकर व्यवहारिक एवं रचनात्मक होनी चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को विभिन्न रोचक खेल खिलाकर यह भी सिखाया कि किस प्रकार हम सभी सीखने- सिखाने की प्रक्रिया को और भी अधिक ज्ञानवर्धक बना सकते हैं। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों के लिए यह एक समृद्ध अनुभव था जिसमें सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने पढ़ाने के विभिन्न मनोरंजक एवं नए तरीके सीखे।

कार्यशाला के अंत में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल हरदीप सिंह ने स्वग्ता चक्रवर्ती को फूलदान देकर सम्मानित किया एवं आभार प्रकट किया।

Tags:    

Similar News