सपा सदस्यों ने काले लिबास में किया विधानसभा में प्रदर्शन

डेंगू बीमारी के प्रति उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

Update: 2023-11-29 13:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने बुधवार को धान खरीद में कोताही और डेंगू बीमारी के प्रति उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि सरकार धान खरीद के प्रति उदासीनता बरत रही है जबकि प्रदेश में डेंगू के प्रकोप के प्रति सरकार लापरवाह है। सदन में अधिकांश सपा सदस्य काले कपड़े पहन कर आये थे और उन्होने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आसन के सामने काले बैनर लहराये और सरकार विरोधी नारेबाजी की।

सतीश महाना ने सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने की अपील की और आश्वस्त किया कि उनकी बात को सदन में सुना जायेगा जिसके बाद सदस्य अपनी अपनी जगह पर जाकर बैठ गये।

वार्ता

Similar News