सपा नेता गौरव जैन ने जन्माष्टमी पर परिवार सहित की पूजा अर्चना
जब तीर्थंकर चौबीसी पुनः होगी तब भगवान कृष्ण भी उसी चौबीसी से तीर्थंकर भगवान होने के नाते जैनो के लिए भी पूज्य हैं।
मुजफ्फरनगर। प्रकाश चौक स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में आशीष जैन'लोहे वाले' व धर्मपत्नी आरजू जैन ने परिवार सहित पंडित गजानन्द तिवारी के सानिध्य में जन्माष्टमी की पूजा आयोजित की जिसमे सपा नेता गौरव जैन अपनी धर्मपत्नी भावना अग्रवाल जैन,बिटिया काशवी जैन व परिवार सहित उपस्थित हुए और पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया।
इससे पूर्व प्रति वर्ष की भांति मन्दिर के पुजारी गजानन्द तिवारी की अनुमति से आशीष जैन ने अपने साथियों के सहयोग से जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा-कृष्ण मंदिर की साज सज्जा बड़ी ही आस्था के साथ कि जिसे मन्दिर में पधारे श्रद्धालुओ ने खुले मन से सराहा तत्पश्चात आयोजित पूजा कार्यक्रम में रात्रि 11:15 बजे सभी श्रद्धालुओं सहित सपा नेता गौरव जैन भी धर्म लाभ हेतु मन्दिर पहुँचे जहां पंडित गजानन्द तिवारी ने सभी को जन्माष्टमी का महत्व भी समझाया तथा भगवान राधा-कृष्ण को प्रसाद का भोग लगा व आरती कर पूजा सम्पन्न करायी गौरव जैन ने मौके पर धर्म चर्चा में बताया कि जैन मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण वर्तमान काल में तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ के चचेरे भाई है व भविष्य में जब तीर्थंकर चौबीसी पुनः होगी तब भगवान कृष्ण भी उसी चौबीसी से तीर्थंकर भगवान होने के नाते जैनो के लिए भी पूज्य हैं।
मौके पर पूजा में पंडित गजानन्द तिवारी मुख्य पुजारी,सपा नेता गौरव जैन,आशीष जैन,भावना अग्रवाल,रिकी जैन,आरजू जैन,शुभम जैन,सुरभि जैन,चक्रेश जैन,काशवी जैन,अर्शी जैन,संदीप गुप्ता,आशिमा गुप्ता,चैतन्य सिद्धार्थ सिंह,कु.देवराज पंवार, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।