रियल लाइफ के हीरो है सोनू सूद : प्रवासी मजदूरों की करा रहें है घर वापसी

प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें।

Update: 2020-05-27 11:58 GMT

मुम्बई बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 12 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाया हैं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद रियल लाईफ के हीरों है प्रवासी मजदूरों के लिए यह रियल हीरो 20 घंटे फील्ड पर मौजूद रहते हैं। सोनू मौके पर मौजूद रहते हैं, ताकि कोई भी मदद से वंचित ना रह जाए।

बॉलीवुड अभिनेता फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को लगातार उनके घर भेजने में मदद कर रहें हैं। सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई में फंसे मजदूरों को बसों के जरिए यूपी और बिहार रवाना कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। सोनू सूद अब तक 12 हजार से ज्यादा प्रवासी लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन जारी है, जिसकी वजह से कामगार जो जहां था वह वहीं फंस गया। सोनू सूद के अभियान 'घर भेजो' के तहत एक्टर अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे श्रमिकों की मदद कर रहें हैं उनका हर संभव प्रयास हैं प्रवासी श्रमिकों की मदद। सोनू इससे पहले कर्नाटक और बिहार के मजदूरों को भी उनके घर पहुंचा चुके हैं।। सोनू सोशल मीडिया पर भी लगातार जरूरतमंदों को रेस्पांस देकर उनकी प्राब्लम साल्व कर उनकी सहायता भी करते हैं। सोनू ने ट्वीट कर कहा, "मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें. आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं. हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी. धन्यवाद." सोनू सूद ने कहा है कि जब तक हर मजदूर घर नहीं पहुंच जाता, वो अपना अभियान घर भेजो जारी रखेंगे। 

इसी कड़ी में एक प्रवासी मजदूर से सोनू सूद ने कहा था कि पैदल क्यों जाओगे दोस्त, नंबर भेजो। दूसरे ट्वीट में उन्होंने मजदूरों के लिए कहा कि वो हमारे भाई-बहन हैं।  

अभिनेता सोनू सूद के इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं और देशवासियों के चहेते बन गए हैं ।अभिनेता सोनू सूद बॉलीवुड की कईं हिट फिल्मों में नजर आए हैं जिसमें दबंग, अरुंधति और पलटन अहम हैं।

Tags:    

Similar News