कांवड यात्रा सम्पन्न कराने को एसएसपी अनंत देव का सोलिड प्लान, पांच मिनट में पहुंचेंगी पुलिस मदद
मुजफ्फरनगर। साल 2018 की कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने सटीक और चाक चैबंद व्यवस्था की है। इस साल श्रावण मास की कांवड यात्रा के लिए जिले के कांवड मार्ग को 9 सुपर जोन में विभाजित करने के साथ ही चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, जोकि कांवड मार्ग पर 24 घंटे निगरानी के लिए तैनात रहेंगी।
0