ट्रक की टक्कर की चपेट में आने से हुई सोल-बहनोई की मौत
हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक की टक्कर की चपेट में आने से साले बहनोई की मौत हो गयी।
हरदोई। जनपद के कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक की टक्कर की चपेट में आने से साले बहनोई की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव निवासी नन्हें शनिवार शाम बाइक से साले दिनेश के साथ ससुराल जा रहे थे कि कटरा बिल्हौर हाईवे पर शेखपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दिनेश और नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।