प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजसेवी मनीष चौधरी को किया सम्मानित

समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार व नादिर राणा ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया

Update: 2021-12-15 14:33 GMT

मुजफ्फरनगर। समाज में विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आज प्राथमिक विद्यालय, खालसा पटटी, मेन रोड सूजडू में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नादिर राणा ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का पगडी, पटका व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार व नादिर राणा ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सूजडू एक ऐतिहासिक गांव है, जहां से मेरी बचपन की याद जुडी हैं। आज सूजडू की महान विभूतियों के बीच सम्मानित होने पर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक नादिर राणा व शरद शर्मा की भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती अंजू अंजू अग्रवाल, जेल अधीक्षक, एस पी क्राइम, एआरटीओ प्रशासन, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, रुडकली की प्रधान, स. बलजीत सिंह, असद फारुकी, गोपाल त्यागी, एस के बिट्टू आदि मौजूद रहे।



Similar News