श्रीराम भक्त मनीष ने किया शिवचौक पर भगवान आशुतोष का दूध व जल से अभिषेक
मनीष चौधरी ने आज नगर के ह्रदयस्थल शिव चौक पर पहुंच कर भगवान आशुतोष का दूध व जल से अभिषेक किया।
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाले श्रावण मास में व्रत रखने जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज नगर के ह्रदयस्थल शिव चौक पर पहुंच कर भगवान आशुतोष का दूध व जल से अभिषेक किया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी श्रीराम भक्त मनीष चौधरी ने देश, प्रदेश व जनपद में शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की भगवान आशुतोष से कामना की है। पंडित हरीश भारद्वाज ने तिलक लगाकर व प्रसाद देकर आशीर्वाद प्रदान किया। समाजसेवी टीम के समस्त सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रूप से युवराज सक्षम चौधरी, अशोक गुप्ता, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, केपी चौधरी, सौरभ चौधरी आदि शामिल रहे।