EX MLA के आवास पर फंदे से लटका मिला नौकर का शव
नके आवास की देख भाल करने वाले 40 वर्षीय ओमकार राजभर का शव फंदे से लटका मिला
जौनपुर। जिले के खेतासराय इलाके में पूर्व विधायक नदीम जावेद के आवास पर रविवार को उनके नौकर कस शव फंदे पर लटका मिला।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता नदीम जावेद के पैतृक गांव खेतासराय क्षेत्र के पारा कमाल गांव में उनके आवास की देख भाल करने वाले 40 वर्षीय ओमकार राजभर का शव फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि ओमकार दो साल से तनाव में था और उसका उपचार किया जा रहा था। उसका इलाज मुम्बई में हुआ लेकिन कोई ख़ास सुधार नहीं होने के कारण अक्सर झाड़ फूंक के चक्कर भी काटता था।
रविवार सुबह ओमकार अपने घर से नदीम के पुराने आवास की साफ-सफाई करने आया था। थोड़ी देर उसके 10 वर्षीय पुत्र भी घर के अंदर गया और रोते हुए बाहर निकला लोगों का कहना है कि उसके पापा कुछ बोल नहीं रहे। पास पड़ोस के लोग घर के अंदर गए तो एक कमरे में पंखे में लगाये फंदे से ओमकार शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।