SD कॉलेज ऑफ़ लॉ- रिजल्ट हुआ घोषित- हिमानी, अंशिका व ईशा ने मारी बाजी

Update: 2023-10-05 10:35 GMT

मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 5 वर्षीय पाठयक्रम के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से साक्षात्कार कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया।

इस क्रम में बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हिमानी बलियान ने प्रथम स्थान, अंशिका पाल ने द्वितीय और ईशा मान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम के लिए अपने शिक्षकों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया और विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि कॉलेज के प्रत्येक छात्र- छात्रा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और सपूर्ण जनपद में एस.डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ का नाम ऊँचा किया है तथा वे सभी छात्र- छात्राओं के लिए वे उज्जवल भविष्य की कामना करती है। साथ ही कहा कि जो विद्यार्थी अनुशासित होकर मेहनत करता है उसको अपने लक्ष्य तक जाने से कोई नही रोक सकता। छात्रों द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन का श्रेय योग्य उन्नत शिक्षको को भी दिया जाता है जिनके मार्गदर्शन के बिना यह सब संभव नही था।

कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि आप छात्र छात्राओं का उच्च शिक्षा प्राप्त कर वकालत या न्यायिक सेवा करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है।

वरिष्ठ प्राध्यापक अमित चौहान ने कहा कि सफलता के लिए अपने लक्ष्य के लिए जुनून की हद तक प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डा मुकुल गुप्त, अमित चौहान,प्रीति चौहान, छवि जैन, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, अनिता सिंह, दीपक मालिक, अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, उमेश कुमार त्रिपाठी एवं संजीव कुमार, अमित त्यागी उपस्थित रहे।

Similar News