22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज- दारू की बिक्री पर भी रहेगी रोक
ड्राई डे की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, यानी इस दिन किसी भी जिले में दारू की बिक्री नहीं होगी।
लखनऊ। इस महीने की 22 जनवरी को दारू के शौकीनों को पहले से ही शराब का इंतजाम करके रखना पड़ेगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के मौके पर राज्य के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और दारू की दुकानें भी पूर्णतया बंद रखी जाएगी।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रखने का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, यानी इस दिन किसी भी जिले में दारू की बिक्री नहीं होगी।
हालांकि इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब एक बार फिर से इसे दोहराते हुए कहा है कि आगामी 22 जनवरी को राज्य में दारू की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।
उधर उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भी 22 जनवरी को ड्राई डे रखने का ऐलान किया गया है।