श्रीराम कॉलेज में संगम समारोह- रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ सफलतापूर्वक मंचन

प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया।

Update: 2024-05-06 14:03 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा ’’संगम’’ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे एमएड बीएड तथा डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियंरिंग के निदेशक डा0 एस0एन0 चौहान, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ की प्राचार्या डा0 पूनम, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की डीन डा0 श्वेता राठी, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी। विद्यार्थियों ने गजल, नृत्य, गीत कवितावाचन, मिमिक्री एवं फैशन स्प्लैश आदि कायक्रमों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा रानी व फराह आदि ने बहुत ही सजीवता से मंच संचालन का कार्यभार सम्भाला। इसके साथ ही मोनिका, खुशी, प्रेरणा, फरहा और यूनिका ने नृत्य प्रस्तुती कर सभी का मन मोह लिया। प्रेक्षा और अनु का नृत्य भी अति प्रशंसनीय रहा। आकांक्षा ने मिमिक्री के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को हसॅंने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ इनके नृत्य ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिर्फ छात्राओं का ही नहीं छात्रों का ग्रुप डांस टक्कर देने वाला रहा। धीरेन्द्र, रविन्द्र, रूपेन्द्र, अभिनव, निशांत आदि ने भी कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा को श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल ने पूजनीय तुलसी का पौधा तथा भगवद गीता भंेट की। तत्पश्चात श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये कहा कि आप सभी भावी अध्यापक है और अध्यापक समाज की नींव होता है और आप सभी के कंधो पर इस समाज के निर्माण का दायित्व है जिसे सभी को पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से निभाना है। इन्ही शब्दों के साथ विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने उपस्थित मुख्य अतिथि, समूह के निदेशक, विभागाध्यक्षों, छात्र-छात्राओं व आयोजक मण्डल आदि का आभार व्यक्त किया साथ ही विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुये कहा कि भविष्य में आप सभी को महाविद्यालय मे इसी प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन करते हुये छात्रों के उज्जवल भविष्य में योगदान देना है और यह तभी सम्भव है जब हम स्वयं इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करें। निश्चित ही आप सभी ने अभूतपूर्व योगदान के साथ इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इसी के साथ उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भानुप्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, रीतु गर्ग, सपना सिंघल व साजिया आदि का योगदान रहा।

Tags:    

Similar News