बोले सचिन- संघर्ष करते शहीद हुए व्यापारी की याद में मनाया जाता है यह दिवस
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा इस साल भी व्यापारी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। जनपद में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी व्यापारी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा की गई तथा संचालन जिला प्रभारी राजेंद्र सिंगल ने किया। नगर युवा महामंत्री डॉ पुनीत सिंगल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया तथा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा व्यापार मंडल पूरे राष्ट्र में 3 सितंबर को व्यापारी दिवस मनाता आ रहा है। सरकार द्वारा जिस प्रकार अनेकों दिवस जैसे मजदूर दिवस, बाल दिवस, पर्यावरण दिवस, शिक्षक दिवस, सेना दिवस, आदि विभिन्न तबकों को पहचान देने के लिए बनाए जाते हैं। उसी प्रकार 24 घंटे समाज में काम करने वाले व्यापारी व सरकार को राजस्व देने वाले व्यापारी के लिए 3 सितंबर व्यापारी दिवस की घोषणा सरकार द्वारा की जानी चाहिए।
सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि संघर्ष करते हुए शहीद हुए व्यापारी की याद में व्यापारी दिवस मनाया जाता है। व्यापारी दिवस हम काफी वर्षों से मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे बीच से कोई चला जाता है तो बड़ा दुःख होता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी की हालत बहुत पहले ही बहुत दयनीय है। कुछ तो कोरोना काल के चलते वैसे ही व्यापारी सड़क पर आ गया है। हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल में मर गए व्यापारियों को भी सरकार से मदद मिली चाहिए। कोरोना काल में भी व्यापारी ने पूरी समाज की सेवा की है। कभी भी देश में कोई भी आपदा आती है तो व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उस आपदा से निपटने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करता है। व्यापारी दिवस पर नगर के पांच व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें सतपाल जैन, सुभाष मित्तल, वीरेंद्र अरोरा, हर्षवर्धन अग्रवाल, मोहनलाल मित्तल को सम्मानित किया गया।
इस दौरान व्यापार मंडल के माध्यम से छह प्रमुख मांगे सरकार से मांगी गईः-
1. सभी दिवसों की तरह व्यापारी को सम्मान सुरक्षा और समस्याओं से समाधान के लिए देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए
2. शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से जिस प्रकार विधान परिषद सदस्य चुने जाने का संवैधानिक अधिकार शिक्षकों एवं स्नातकों को है। उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों में से व्यापारी चुनकर विधान परिषद भेजा जाए यह अधिकार प्राप्त हो।
3. देश-प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू हो।
4. महंगाई पर नियंत्रण के लिए डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
5. वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की सभी खामियों को दुरुस्त करते हुए अर्थ जल्द स्थगित रखा जाए।
6. देश एवं प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार को इंस्पेक्टर राज एवं लालफीताशाही से पूर्णतया मुक्त रखा जाए।
इस मौके पर संजय मित्तल, राजेंद्र सिंघल, महेश चौहान, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, राकेश धींगरा, इंद्रसेन बिंदल, जनार्दन शर्मा, परम कीर्तन, जय पाल शर्मा, नरेश अरोरा, गौरव जैन, अंशुमन अग्रवाल, डॉ अमित बंटी, बाबा रामपाल सिंह, अमित रायसेन, अनुराग सिंघल, आशुतोष गुप्ता, मुदित जैन, मदन बंसल, राकेश सैनी, दिनेश बंसल, अजय गर्ग, सरदार प्रताप सिंह, महमूद आलम, भानु प्रताप, विवेक गर्ग, राजेश गोयल, कप्तान सिंह, नागपाल विनोद वर्मा, नितेश वर्मा, राजकुमार बक्शी, मनोज शर्मा, अमित गर्ग, शहजाद, महमूद आलम, अजय गोयल, विकास मोहन आदि मौजूद रहे।