मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रूट हुए बाधित
रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मगरवारा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी, संटिंग के दौरान पटरी से उतर गयी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बीच मगरवारा रेलवे स्टेशन पर शनिवार शासम को एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया।
रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मगरवारा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी, संटिंग के दौरान पटरी से उतर गयी। इस कारण से लखनऊ और कानपुर के बीच रेलगाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है।
इस सिलसिले में पनवेल एक्सप्रेस को गंगाघाट स्टेशन पर रुकना पड़ा। वहीं, उन्नाव में कई एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी कर दी गयीं। पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर रेल मार्ग पर यातायात सुचारु बनाने के लिये रेल सुरक्षा बल और राजकीय पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये हैं।