यूपी नगर पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी- जाने किस श्रेणी में है आपकी सीट
आरक्षण को लेकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की धड़कने इसलिए बढ़ रही थी कि क्या वे चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं लड़ पाएंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव आरक्षण को लेकर लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। आरक्षण को लेकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की धड़कने इसलिए बढ़ रही थी कि क्या वे चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं लड़ पाएंगे। नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची आज जारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट की ओर से बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए लागू किए जाने वाले आरक्षण को दी गई मंजूरी के बाद तैयार किए गए अध्यादेश को राज्यपाल ने भी अपनी मंजूरी दे दी। मंजूरी के बाद यूपी के नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी हो चुकी है। जारी की गई नगर पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची खबर के नीचे प्रस्तुत है।